Logo
April 18 2024 07:31 PM

Sushant Singh Case: ED ने खारिज की कर दी रिया चक्रवर्ती की अपील

Posted at: Aug 7 , 2020 by Dilersamachar 9683
दिलेर समाचार, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की, जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से ईडी आज पूछताछ करने वाली है, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने ईडी से मोहलत मांगी है. रिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज न किया जाए. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ ED ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को समन भेजा है. पटना में दर्ज मनी लान्ड्रिंलग केस समेत सीबीआई जांच में श्रुति का नाम भी शामिल है. वहीं, ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस की आर्थिक पहलू से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया की संपत्ति को खंगाल रही है. ईडी ने सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया के दोस्त सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, उससे रिया की संपत्ति को लेकर दर्जनों सवाल किए हैं. हाल ही में इस बारे में खुलासा हुआ है कि सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे. सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है.

ये भी पढ़े: Breaking News: दिल्ली यूनिवर्सिटी को दी हाईकोर्ट ने ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराने की अनुमति,10 से 31 अगस्त तक होंगे एग्जाम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED