Logo
April 25 2024 09:03 AM

गूगल पर दर्दहीन मौत सर्च करते थे सुशांत, रिया के खातों में ट्रांसफर नहीं हुए पैसे- मुंबई पुलिस कमिश्नर

Posted at: Aug 3 , 2020 by Dilersamachar 9763
दिलेर समाचार, मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुशां​त सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Suicide) की जांच को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सवालों के घेरे में है. हाईप्रोफाइल इस केस में अब मुंबई पुलिस और बि​हार पुलिस (Bihar Police) आमने सामने आ गई हैं. आत्महत्या और हत्या के बीच ​घिरे इस मामले में हर दिन अब नए-नए तथ्य सामने आने लगे हैं. मुंबई और बिहार पुलिस में चल रहे टकराव के बीच मुंबई के पुलिस कमिश्नर परबीर सिंह ने मीडिया से बात की है. पुलिस कमिश्नर ने इस केस की जांच से जुड़ी जानकारी देते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मुंबई पुलिस को जांच में पता चला है कि सुशांत आत्महत्या से पहले गूगल पर दर्दहीन मौत के बारे में सर्च किया करते थे. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच से जुड़ी जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 14 जून को पुलिस को सुशांत के आत्महत्या की जानकारी मिली थी. पुलिस जब सुशांत के फ्लैट में पहुंची तब तक बॉडी पलंग पर थी. उस वक्त वहां पर जितने लोग थे उनका बयान लिया गया और पंचनामा किया गया. फ्लैट का ताला तोड़ने वाले का भी ब्यान लिया गया. आत्महत्या के इस मामले में 15 जून को फॉरेंसिक टीम ने जांच की. इस दौरान 56 लोगों से पूछताछ की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की भी जांच की गई. अभी भी सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान 16 जून को सुशांत के परिवार वालों का ब्यान दर्ज किया गया था. उस वक्त किसी को भी कोई शक नहीं था. सुशांत के पिता ने पुलिस को जो बयान दिया था वो हमारे पास अभी भी मौजूद है. परबीर सिंह ने बताया कि ये सारे बयान सुशांत के जीजा ओपी सिंह के सामने दर्ज किए गए हैं. यहां तक की सभी बयान पर सबके साइन हैं. मामले की तफ्तीश के दौरान 13 और 14 जून का सीसीटीवी हमने देखा है. किसी पार्टी के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़े: नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच ने शातिर ड्रग सप्लायर बिशन सिंह, नटिया, अनिल गोयल को किया गिरफ्तार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED