Logo
March 29 2024 01:17 PM

राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस

Posted at: Jan 19 , 2018 by Dilersamachar 9769
दिलेर समाचार, सुनीलकुमार, अमेठी । अमेठी में मुसाफिरखाना के मंगलम महिला महाविद्यालय  में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन समारोह संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में विनोद मिश्रा को आमंत्रित किया गया । अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री अरुण मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री योगी नाथ त्रिपाठी ने किया। 
इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं को स्मरण किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद और युवाओं की सोच पर गीत व कविताएं कही। समारोह को महाविद्यालय की छात्राओं ने स्मरणीय बना दिया।
मुसाफिरखाना के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व अखिल भारतीय परिषद के जिला संयोजक अखिलेश पांडे ने सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं को महिलाओं के सम्मान के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया युवाओं को देश के लिए समर्पित एवं देश को समृद्ध शक्तिशाली बनाने में युवाओं को बल बुद्धि विवेक के साथ समर्पित होने को कहा मुख्य वक्ता अरुण मिश्रा ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी मुख्य अतिथि विनोद मिश्र ने नेहरू युवा केंद्र को आम जनमानस तक पहुंचाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री योगी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी जी के विचारों को अपनाकर हम भारत को पुनः विश्वगुरु बना सकते हैं। इस अवसर पर राघवेंद्र सिंह, अंजू पाल, सुनीता ,माधव ,सुनील, मोहित गुप्ता समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 
 
 
 

ये भी पढ़े: धर्मनिरपेक्षता से जुड़े कुछ खास कथन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED