Logo
March 29 2024 11:35 AM

सीरिया : कुर्द मिलिशिया के खिलाफ अभियान में 7 तुर्की सैनिकों की मौत

Posted at: Feb 4 , 2018 by Dilersamachar 9785

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। सीरिया में कुर्द मिलिशिया के खिलाफ तुर्की के अभियान में सात तुर्की सैनिक मारे गए। इनमें से पांच लोग एक टैंक पर हमले में मारे गए। सीरियन कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) मिलिशिया के खिलाफ 20 जनवरी को शुरू किए गए तुर्की सेना के ‘‘ओलिव ब्रांच’’ अभियान में एक दिन में मारे गए सैनिकों की यह सबसे अधिक संख्या है। तुर्की वाईपीजी को आतंकवादी संगठन मानता है।टैंक पर कल हुआ हमला सेना पर अब तक का सबसे घातक हमला है। ताजा हमले के बाद इस अभियान में अभी तक मारे जाने वाले तुर्की सैनिकों की संख्या 14 पर पहुंच गई है तुर्की की सेना और अंकारा के समर्थन वाले सीरियाई विद्रोही बल अपनी पश्चिमी सीमा से वाईपीजी को खदेड़ना चाहते हैं।

सेना ने कहा कि उनका एक सैनिक झड़प में मारा गया और एक अन्य सीमावर्ती इलाके में मारा गया। सेना ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।  सेना ने बाद में एक बयान में बताया कि तुर्की सेना के टैंक पर हुए हमले में उसके भीतर मौजूद सभी पांच सैनिक मारे गए।सीरिया में कुर्द मिलिशिया के खिलाफ तुर्की के अभियान में सात तुर्की सैनिक मारे गए। इनमें से पांच लोग एक टैंक पर हमले में मारे गए। सीरियन कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) मिलिशिया के खिलाफ 20 जनवरी को शुरू किए गए तुर्की सेना के ‘‘ओलिव ब्रांच’’ अभियान में एक दिन में मारे गए सैनिकों की यह सबसे अधिक संख्या है।

ये भी पढ़े: IND VS SA 2nd ODI LIVE: कुलदीप यादव ने दिए 1 ओवर में दो बड़े झटके

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED