Logo
December 3 2023 03:23 PM

इन तरीको से बाहर निकालें अंदर फसे कॉन्डम को...

Posted at: Sep 21 , 2017 by Dilersamachar 9628

हम आपको बता रहे हैं ऐसे उपाय जिनसे कॉन्डम को आसानी से बाहर निकाला जा सके। कई बार ऐसा होता है कि सेक्स के दौरान किसी वजह से कॉन्डम महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में ही रह जाता है। यह काफी असहज होता है।

ऐसी स्थिति में सबसे जरूरी है कि आप शान्त रहें और घबराएं ना। यह जान लें कि कॉन्डम तो बाहर निकल ही जाएगा इसलिए घबराने की कोई बात ही नहीं है।इसके लिए आपकी उंगलियां साफ और नाखून कटे हुए हों। फिर उंगलियों की मदद से आप कॉन्डम को ढूंढकर पकड़ने की कोशिश करें।

ऐसी स्थिति आने पर आप उठक-बैठक का सहारा लेकर आप कॉन्डम को बाहर की तरफ पुश कर सकती हैं।कॉन्डम अंदर रह जाने पर कुर्सी पर पैर रखकर कुछ इस तरह बैठें, इससे भी कॉन्डम को बाहर की तरफ पुश करने में मदद मिलेगी।इसके लिए सबसे बेहतर मदद आपका पार्टनर ही कर सकता है। उनसे शर्माएं नहीं। शायद आपको कॉन्डम ना दिखे

लेकिन आपके पार्टनर इसे निकालने में आपकी मदद ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।जब ये सारे तरीके ना काम करें तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें और शर्माएं ना। अन्यथा इससे गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं।

ये भी पढ़े: जरा संभल जाए अब आपका लाइफस्टाइल कहीं ले न ले आपकी जान.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED