Logo
April 25 2024 05:10 AM

वैक्सीन लगवाने कहीं टैक्स में छूट, कहीं मिल रहा 2 दिन का हॉलीडे

Posted at: Apr 15 , 2021 by Dilersamachar 9865

दिलेर समाचार,  नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दुनियाभर के वैज्ञानिक मास्‍क (Mask) और सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) के साथ वैक्‍सीन (Vaccine) को कोरोना से जंग जीतने का बड़ा हथियार मान रहे हैं. यही कारण है कि कोरोना वैक्‍सीन लगवाने पर हर देश में जोर दिया जा रहा है. भारत समेत कई देशों में तो वैक्‍सीन लगवाने के लिए कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम वैक्सीन लगवाने पर टैक्स में 5% की अतिरिक्त छूट दे रहा है जबकि रूस में फ्री आइसक्रीम, इजराइल में कोल्‍ड ड्रिंक और पिज्जा-पेस्ट्रीज तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसी तरह अमेरिका में फ्री वीडियो गेम और सामान खरीदने पर भारी डिस्‍काउंट का ऑफर दिया जा रहा है.

देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है. वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्‍यादा खतरनाक है. कई कंपनियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्मचारियों को 250 डॉलर यानी करीब 18,500 रुपए का बोनस और दो दिन की छुट्टी देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़े: COVID-19 New Strain: कोरोना के नए स्ट्रेन पर RT-PCR टेस्ट भी नाकाम!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED