दिलेर समाचार, नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अपनी छोटी बहन सेरेना विलियम्स के खिलाफ खड़ी होंगी. दोनों बहनें महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी और एक बार फिर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने का अवसर मिलेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वीनस ने इंडियन वेल्स में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में रोमानिया की सोराना क्रिस्टी को मात दी.
वीनस ने सोराना को 6-3, 6-4 सीधे सेटों से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. इंडियन वेल्स में वीनस सातवीं बार हिस्सा ले रही हैं. वह इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वह वर्तमान में 37 साल की हैं.
ये भी पढ़े: ग्वालियर में सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत चार घायल
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar