Logo
April 18 2024 11:52 PM

मणिपुर में भूस्खलन की चपेट में आया टेरिटोरियल आर्मी कैंप, 2 की मौत

Posted at: Jun 30 , 2022 by Dilersamachar 9221

दिलेर समाचार, इंफाल. मणिपुर के नोनी जिले में जिरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन के पास भारी भूस्खलन हुआ है. यहां पास में ही सेना का टेरिटोरियल कैंप है. भूस्खलन के चलते अब तक कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग लापता हो गए. बचाव अभियान जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक 13 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निकालने का काम जारी है.

इम्फाल फ्री प्रेस के मुताबिक मृतकों की पहचान भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना के कर्मियों के रूप में की गई. ये लोग मणिपुर के नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास जिरीबाम से इंफाल तक एक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात थे.

रिपोर्टों के अनुसार, बड़े पैमाने पर भूस्खलन ने इजेई नदी को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है. इस बीच, पीआईबी रक्षा विंग ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है. साइट पर मौजूद इंजीनियर संयंत्र उपकरण को बचाव प्रयासों में लगाया गया है.

ये भी पढ़े: लव कुश रामलीला में मंच को दिया जाएगा अयोध्या में बन रहे राम लला मंदिर का रूप

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED