दिलेर समाचार,आतंकियों ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइंस पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों और 4 सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक सेना और पुलिस फोर्स ने पुलिस लाइंस को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। वहीं पुलवामा जिले को सील कर सर्च अभियान जारी है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। हालांकि हमला किस तरह हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है
बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्वयंभू जिला कमांडर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर जाल बिछाया था।
बांदीपोरा में उस वाहन को रोका गया जिसमें लश्कर कमांडर मौजूद था। आतंकवादी ने भागने का प्रयास किया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद जवाबी गोलीबारी में यह आतंकी मारा गया। ललहारी 2015 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था।
ये भी पढ़े: ऐसा गांव जहां हनुमानजी से है लोगो की नाराजगी