Logo
October 14 2024 10:29 AM

थरूर का भाजपा पर हमला कहा जिस भारत को बनाने में हमने 70 साल लगाए, उसे किया तहस-नहस

Posted at: Feb 24 , 2018 by Dilersamachar 9789

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर  ने मेघालय में नरेंद्र मोदी सरकार पर हिंदुत्व आधारित संकीर्ण विचारों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा को वोट न दें. मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "इस सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे महसूस किया जा सके. वह भारत के स्वभाव को बदलने का प्रयास कर रही है, जो संभव नहीं है. जिस भारत को बनाने में हमने 70 साल लगाए, उसे तहस-नहस किया जा रहा है. यह देश सभी तरह के लोगों का है, सभी धर्मो, जातियों और संस्कृतियों का है। इस सामंजस्य वाले भारत के माहौल को बिगाड़ने की हिम्मत एनडीए की पिछली सरकार भी नहीं कर पाई थी."

थरूर ने कहा, "भाजपा वाले मेघालय आते हैं और ईसाइयों के साथ मीठी-मीठी बातें कर उन्हें बताते हैं कि भाजपा शासित राज्यों में ईसाइयों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दिया जा रहा है, लेकिन मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उन राज्यों में ईसाइयों के साथ जो किया जा रहा है, वह बहुत ही भयावह है."

ये भी पढ़े: स्वाभिमान रैली को सफल बनाने का निर्णय

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED