Logo
April 20 2024 07:13 AM

भारतीय शेयर बाजार में आई सितंबर की सबसे बड़ी गिरावट, 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Posted at: Sep 4 , 2020 by Dilersamachar 10225

दिलेर समाचार, मुंबई. विदेशी बाजारों (International Stock Markets) में हुई तेज बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में भारी गिरावट आई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स (Sensex Live Update) सेंसेक्स 600 अंक लुढ़क गया. वहीं, एनएसई के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty Live Update) में 150 अंक से ज्यादा की गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेक्नोलॉजी शेयरो में हुई तेजी बिकवाली की वजह से गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को अमेरिका का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस 800 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. ये 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डेक में 5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. ये 598 अंक गिरकर 11458 के स्तर पर बंद हुआ. इन्हीं संकेतों का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है. जापान का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 1 फीसदी, चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई 1.5 फीसदी और दक्षिण कोरिया का इंडेक्स कोस्पी 1.50 फीसदी नीचे है. हालांकि, निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी लौट सकती है.

ये भी पढ़े: देर रात शादी शुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा लवर, पति से हुआ सामना और फिर...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED