Logo
April 24 2024 08:29 PM

केंद्र सरकार ने उठाया ठोस कदम, वाहनों में ईंधन डलवाने वाले न करें इस खबर को इग्नोर

Posted at: Nov 16 , 2017 by Dilersamachar 9863

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाके में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ठोस पहल होती दिख रही है। केंद्र ने एलान किया है कि अप्रैल, 2018 से दिल्ली में सिर्फ यूरो-6 गुणवत्ता वाले बीएस-6 मानक पेट्रोल और डीजल की बिक्री की जाएगी।

मौजूदा योजना के मुताबिक पूरे देश में अप्रैल, 2020 से इस मानक वाले ईंधन की बिक्री होनी थी। इस मानक वाले ईंधन में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व सबसे कम होते हैं। सरकारी तेल कंपनियां इसके लिए तैयार दिख रही हैं, लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए नई मुसीबत पैदा हो सकती है।

अब दिल्ली में सिर्फ यूरो-6 मानक से चलने वाले वाहनों की बिक्री ही हो सकेगी जिसके लिए ऑटो कंपनियां तैयार नहीं है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में अप्रैल, 2020 के बजाय अप्रैल, 2018 से ही बीएस-6 मानक के ईंधनों की बिक्री शुरू हो जाएगी। पेरिस समझौते के तहत प्रधानमंत्री द्वारा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए जताई गई प्रतिबद्धता के तहत यह कदम उठाया जा रहा है।'

ये भी पढ़े: घरों में लगाए जिनपिंग की तस्वीर: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED