Logo
March 28 2024 10:02 PM

पसीने पर किया कमेंट तो महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली को आया गुस्सा

Posted at: Aug 22 , 2017 by Dilersamachar 9662

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप में उपविजेता बनने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आई हैं। उन्होंनेे एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अवांछित टिप्पणियों को चुपचाप सहन नहीं कर सकती हैं। राज ने बेवजह ट्रोल करने वाले को मुंह तोड़ जवाब दे के उसकी बोलती बंद कर दी। रअसल मिताली राज नें ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह अपनी टीम साथी वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर और झूलन गोस्वामी के साथ खड़ी हुई हैं। इस फोटो में मिताली का टॉप पसीने से भीगा हुआ दिख रहा है। एक प्रशंसक ने तस्वीर की सभी सकारात्मक बातों को नजरअंदाज करते हुए ट्वीट किया ‘‘जब वह फोटो खिंचा रही थीं तो उनके राज ने क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के दौरान खड़ी हुई हैं। राज ने अपनी साथी खिलाडिय़ों को स्पेशल वुमेन बताया और कहा कि उनका रविवार शानदार रहा। मिताली ने बेंगलुरु में क्रिकेट अकादमी में लंच के दौरान यह तस्वीर ली थी। आपकों बतां दें कि मिताली राज महिला विश्व कप के दौरान भी एक जर्नलिस्ट के सवाल का करारा जवाब देकर सुर्खियों में आई थी। उस जर्नलिस्ट ने यह पूछा था कि मिताली का पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन हैं।  पसीना बह रहा था।’’ मिताली ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज मैं जहां हूं, मैं मैदान पर पसीना बहाकर ही पहुंची हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें शर्म जैसी कोई बात है। यह मेरे लिए विशेष दिन है कि मैं विशेष महिलाओं के साथ खड़ी हुं।उन्होंने कहा कि वापसी करके अच्छा लग रहा है। जब मुझे टेस्ट टीम में शामिल किया गया तो मैं वास्तव में बहुत खुश था। जहां तक पहले वनडे की बात है तो मैंने उस बारे में कुछ खास नहीं सोचा था। मुझ पर वापसी करने और कुछ खास प्रदर्शन करने का कोई दबाव नहीं था। बुमराह ने पटेल से पूछा कि छह सात महीने पहले की टीम और वर्तमान टीम में उन्हें क्या बदलाव नजर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं और वे फिर से विश्व चैंपियन बनने की तरफ बढ़ रहे हैं।पटेल ने कहा कि सभी युवा और एक ही आयु वर्ग के हैं। सभी एक दूसरे के साथ का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। टीम में एकता है और मुझे लगता है कि यह टीम 2019 विश्व कप जीतने में सफल रहेगी। श्रीलंका ने मैच में अच्छी शुरूआत की थी लेकिन पटेल ने भारत को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि पहले मेरी रणनीति बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की थी लेकिन बाद में मैंने उन्हें पहले दो आेवर में शह देने और फिर विकेट के लिये प्रयास करने की रणनीति अपनायी। मेरी यह रणनीति कारगर साबित हुई। पटेल ने इसके साथ ही कहा कि 132 रन की नाबाद पारी खेलने वाले शिखर धवन मैन आफ द मैच के असली हकदार थे। उन्होंने कहा, धवन ने बेहतरीन पारी खेली। पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े: गिरफ्तार हुए बार्सिलोना हमले के 4 हमलावर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED