Logo
April 19 2024 10:48 AM

देश जल रहा है और PM मोदी कपड़ों की बात कर रहे हैं-ममता बनर्जी

Posted at: Dec 17 , 2019 by Dilersamachar 20132

दिलेर समाचार, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उस बयान को लेकर निशाना साधा है, जिसमें पीएम ने कहा था कि दंगों में शामिल लोगों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है. पीएम मोदी ने यह बात झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, 'पूरा देश जल रहा है और वे लोग कपड़ों के बारे में बात कर रहे हैं, जो आपने पहन रखे हैं. क्या आप मुझे और मेरे कपड़े देखकर बता सकते हैं कि मैं कौन हूं?'
रविवार को पीएम मोदी ने झारखंड के दुमका में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आग लगाते हुए टीवी पर देखे जा सकते हैं. उन्होंने उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है.'
नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर हिंसा को तूल देने का कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि विपक्ष की हरकतों से यह साबित हो गया है कि इस विधेयक को पारित करना ‘हजार प्रतिशत सही' था और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान उनके कपड़ों से की जाए. पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नागरिकता कानून को लेकर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है.'
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘देश देख रहा है, विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने के बाद मोदी में लोगों की आस्था और मजबूत हुई है. उनकी (विपक्ष की) हरकतों से प्रदर्शित होता है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद में पारित करने का फैसला 1,000 प्रतिशत सही था.'
दरअसल, इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां कई रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और बसों को भीड़ ने पिछले दो दिनों में आग के हवाले कर दिया.  पीएम मोदी ने किसी पार्टी या समुदाय का जिक्र किए बगैर कहा, ‘‘जो लोग आगजनी (संपत्ति में) कर रहे हैं उन्हें टीवी पर देखा जा सकता है...उनकी पहचान उनके द्वारा पहने गए कपड़ों से की जा सकती है.' कांग्रेस द्वारा विदेशों में किए गए प्रदर्शनों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार कांग्रेस ने वह किया है जो पाकिस्तानी लंबे समय से करते आ रहे हैं.'

ये भी पढ़े: Citizenship Act Protests: किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं- CM केजरीवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED