Logo
December 12 2024 10:16 PM

बेटी ने पार की क्रूरता की हद, मां-बाप को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा

Posted at: Jun 23 , 2023 by Dilersamachar 9562

दिलेर समाचार, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल परिवार में प्रॉपर्टी के झगड़े को लेकर बेटी का कलयुगी अवतार देखने को मिला है. माता-पिता की संपत्ति के लिए हैवान बनी बेटी ने पहले तो उनसे करोड़ों रुपए की मांग की और जब उन्होंने इतनी रकम नहीं होना बताया तो बेटे के साथ मिलकर अपने ही माता-पिता को बंधक बनाकर क्रिकेट बैट और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. यह सिलसिला पिछले 4 महीनों से चल रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को रेस्‍क्‍यू किया.

दरअसल, बुजुर्ग दंपती सीएस सक्सेना और उनकी पत्नी कनक सक्सेना भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहते हैं. उनकी बेटी निधि सक्सेना का ससुराल में झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह अपने मां-बाप के पास आकर रहने लगीं. आरोप है कि कुछ समय बाद निधि ने मां-बाप से 4 करोड़ रुपए की मांग की थी. उनके माता-पिता ने असमर्थता जता दी थी. इससे गुस्‍साई निधि ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही मां-बाप की पिटाई कर दी. निधि ने अपने माता-पिता को घर में 4 महीने तक बंधक बनाकर भी रखा. जब इस बात की जानकारी पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपती को छुड़ाया.

अरेरा कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता के साथ बेटी द्वारा जमकर मारपीट की गई है, जिससे उनके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले है. बेटी और उसके लड़के ने दंपत्ति को क्रिकेट के बैट और लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा जा रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति को भोपाल के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़े: निश फाउंडेशन ने किया 'RHYTHM-VII' का धमाकेदार आयोजन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED