Logo
March 29 2024 02:17 AM

दिलेर समाचार की खबर का असर : आखिरकार खुल गई यूपी पुलिस की नींद, छेड़छाड़ मामले में दर्ज हुई FIR

Posted at: Aug 16 , 2017 by Dilersamachar 9862

दिलेर समाचार,शिवकेश शुक्ला:अमेठी :हर दिन हर पल लोगों की बौद्धिक भूख तृप्त करने का साधन चुका दिलेर समाचार   जन आवाज भी बन गया है अपनी इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से दिलेर समाचार "एक मुहिम आपके लिए" पर 24 कैरेट खरा उतरा है बता दें कि अमेठी में दिलेर समाचार की खबर का बड़ा असर हुआ है बीती 13 अगस्त को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अढ़नपुर में दबंगों और  द्वारा एक किशोरी की छेड़खानी के बाद पिटाई करने का मामला सामने आया था घटना के बाद दिलेर समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की ओर ततपरता से अग्रसर हो गयी है बता दें कि बीती 13 अगस्त को मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव नवरंग का पुरवा मजरे अढ़नपुर में गाँव के ही कुछ लोगो पर अनुसूचित जाति की एक किशोरी के साथ छेड़खानी के बाद पिटाई करने का आरोप लगा था वारदात के बाद किशोरी परिजनों सहित मुसाफिरखाना कोतवाली पहुँची थी जहाँ परिजनों ने आरोप लगाया था कि विपक्षी गणों के रसूख के कारण मुसाफिरखाना पुलिस ने मामले को दर्ज़ करने के बजाय पीड़िता को 500 रूपये देकर चुप रहने की सलाह तक दे डाली थी । वहीं, दिलेर समाचार, द्वारा ''अमेठी में रेप की शिकायत लेकर पहुचने पर पुलिस देती है 500 रूपये का इनाम" नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद मुसाफिरखाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही रही है। 

ये भी पढ़े: लद्दाख में चीन के सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम... पैंगॉन्ग झील के पास घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने खदेड़ा

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED