Logo
March 29 2023 04:20 PM

इस दिन खुलेंगे जनता के लिए अमृत उद्यान के द्वार

Posted at: Jan 30 , 2023 by Dilersamachar 9114

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति भवन के अंदर बने फूलों की विभिन्‍न किस्‍मों के लिए मशहूर मुगल गार्डन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया गया है. आज के बाद से इसे इसी नाम से जाना जाएगा. जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी ‘अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुल रहा है. यह 26 मार्च तक खुला रहेगा. अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन में हर साल दौरान देश-विदेश से लोग फूलों की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं.

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया है. अब से इसे अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी दिल्‍ली में कई सड़कों और मार्गों के नामों को बदला गया है.

ये भी पढ़े: जानें इस बार कौनसी झांकी रही गणतंत्र दिवस परेड में सबसे अच्छी झांकी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED