ये भी पढ़े: Bigg Boss 12: ये बन सकते हैं बिग बॉस 12 के विजेता
यही नहीं, गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा तथा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी पैंसेंजर ट्रेनों में दो अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे. इसके अलावा 15019-15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम तथा कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 1 मिनट के लिए ठहराव लेगी.
पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-बढ़नी एवं गोरखपुर-नौतनवा के मध्य मेला स्पेशल सवारी गाड़ी 12 से 16 जनवरी 2019 तक चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़े: आज का दिन आपका दिन, तैयार हो जाए मनी मैन बनने के लिए
इस फैसले के तहत 12 से 16 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55095 गोरखपुर से 21.00 बजे चल कर दूसरे दिन 01.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. 13 से 17 जनवरी तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55096 बढ़नी से 02.45 बजे चल कर 06.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वहीं 12 से 15 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55097 नौतनवा से 20.45 बजे चल कर दूसरे दिन 00.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 13 से 16 जनवरी, 2019 तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55098 गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे नौतनवा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि यह दोनों जोड़ी विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर 02 मिनट के लिए तथा हाल्ट स्टेशनों पर 01 मिनट के लिए रुकेगी.
Copyright © 2016-19. All rights reserved. Powered by Dilersamachar