Logo
April 19 2024 06:40 AM

राष्ट्रीय राजधानी में ‘द इनविजिबल मैन’ का प्रेस शो आयोजित

Posted at: Feb 28 , 2020 by Dilersamachar 10231

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। हाल ही में, हॉलीवुड फिल्म ‘द इनविजिबल मैन’ (हिंदी डब) का प्रेस शो डिलाइट डायमंड थियेटर में आयोजित किया गया था। ‘द इनविजिबल मैन’ एक साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म है, जिसे लिघ वन्ननेल ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एचजी वेल्स द्वारा इसी नाम ये लिखे उपन्यास का समकालीन रूपांतरण और ‘द इनविजिबल मैन’ फिल्म श्रृंखला का एक रिबूट है।
फिल्म की कहानी एक महिला के इईगिर्द घूमती है, जो यह मानती है कि उसे उसके एक साथी द्वारा प्रेतबाधित किया जा रहा है, उसके बावजूद वह स्पष्ट रूप से मर चुकी है। फिल्म में एलिजाबेथ मॉस, एल्डिस हॉज, स्टॉर्म रीड, हैरियट डायर और ओलिवर जैक्सन-कोहेन की अहम भूमिकाएं हैं। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का एक अंतर्राष्ट्रीय सह-उत्पादन है।
फिल्म देखने के लिए श्रोता रोमांचित थे। फिल्म ने निश्चित रूप से दर्शकों को अपने डार्क और डरावनी विषय के साथ लोगों को डराया। मॉस का प्रदर्शन निस्संदेह आश्चर्यजनक है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे एक महिला को हानिकारक रिश्तों में हेरफेर करके उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़े: सेंसेक्स में आया भूचाल, 11 लाख करोड़ रुपये डूबे

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED