दिलेर समाचार, फेसबुक पर लाइव के दौरान महिला कह रही है कि, 'इन दिनों सभी को सबूत चाहिये होता है. इसलिये मैंने घटना का फेसबुक लाइव करने का निर्णय लिया. वह जो चाहता है उसे करने दिया जाए'. महिला के इस साहसिक कदम से कोच में सवार अन्य महिलाओं को भी बल मिला और उन्होंने भी शख्स की गंदी हरकत के खिलाफ प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया. फिर कुछ महिलाओं ने रेलवे स्टाफ को घटना के बारे में सूचित किया. घटना का फेसबुक पर लाइव करने वाली महिला ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि, शख्स सरेआम गंदी हरकत कर रहा था और वह रेलवे पुलिस के कार्यालय के बाहर खड़ा. जब मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तब वे हरकत में आए. हालांकि तबतक शख्स भाग गया.
बंडेल स्टेशन के रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शख्स ट्रेन पर बैठकर भाग गया. ऐसा लग रहा है कि वह दिमागी रूप से ठीक नहीं था. हमनें घटना की सूचना बर्दवान जीआरपी को दे दी है, लेकिन अभी तक शख्स का कोई पता नहीं चल पाया है. आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता में बस में एक शख्स को मास्टरबेट करते हुए पकड़ा गया था. बाद में जब एक महिला ने फेसबुक पर इस घटना का वीडियो शेयर किया और कोलकाता पुलिस से फेसबुक पेज पर संपर्क किया तो गंदी हरकत करने वाला शख्स पकड़ा गया था. वह पेशे से अखबार वितरक था. पुलिस ने उसे 'बीमार मानसिकता' वाला आदमी बताया था.
ये भी पढ़े: नोएडा में आज पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति सैमसंग
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar