Logo
April 25 2024 05:24 AM

पाकिस्तान में हुई हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझी, ये है पूरा मामला

Posted at: Oct 11 , 2019 by Dilersamachar 10960

दिलेर समाचार, इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले महीने छात्रावास में हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत दम घुटने या ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई थी. यह खुलासा मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट में किया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जमशोरा स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हैल्थ साइंसेज द्वारा बनाई गई हिस्टोपैथोलॉजिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट को लरकाना पुलिस के सुपुर्द कर दी गई. रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि निम्रता कुमारी की मौत दम घुटने से हुई थी.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि मेडिकल छात्रा की मौत अप्राकृतिक कारणों या जहर से नहीं हुई, नहीं तो उसके शरीर में बदलाव दिखने लगता.

वहीं पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में कुमारी की मौत का कारण नहीं बताया गया है. पुलिस अभी इसी बात पर कायम है कि सबूतों से मिल रहे संकेतों के अनुसार, उसने आत्महत्या की.

निम्रता कुमारी का शव 16 सितंबर को लरकाना स्थित शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी (एसएमबीबीएमयू) के छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला था. वह यूनिवर्सिटी में बीडीएस कर रही थी और अंतिम वर्ष की छात्रा थी.

उसके परिजनों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के नेताओं ने भी बार-बार यही कहा कि उसकी हत्या की गई है और उन्होंने उसकी मौत की जांच के लिए संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) गठित करने की मांग की.

पुलिस ने निमृता के बाथरूम से नींद की दवाइयां मिलने का भी दावा किया था और कहा था कि वह घबराहट होने पर ये दवाइयां खाती थी. अधिकारियों ने कहा था कि वे अभी भी यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या.

ये भी पढ़े: राहुल मित्रा और राइमा सेन को हंगरी में भारतीय फिल्म फेस्टिवल में किया गया सम्मानित

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED