दिलेर समाचार, कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय को लेकर पुलिस ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने उसकी ऐसी काली करतूते बयान की है, जिससे हर कोई हैरान है. रॉय ने चार शादियां कर रखी थी, 3 बीवियां उसके जुल्म से तंग आकर पहले ही छोड़ चुकी थी. पत्नी तो छोड़िये उसने अपनी मां और बहन तक को नहीं छोड़ा था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संजय रॉय की सास ने उसके खिलाफ कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उस पर पत्नी से मारपीट का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक, रॉय ने अपनी मां और बहन के साथ भी हिंसक घटनाओं को कबूल किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया तब भी वह खूब अकड़ रहा था. पूछताछ के दौरान रॉय ने पुलिस से कहा, ‘मुझे फांसी दे दीजिए.’
बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार सुबह पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी, जिस पर बेहरमी से जुल्म ढाने के निशान थे. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रॉय को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया और बीएनएस की धारा 64 (रेप) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रॉय आरजी कर अस्पताल में पुलिस चौकी पर तैनात था और उसका अस्पताल के सभी विभागों में आना-जाना था. वारदात वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज में वह तड़के 3 बजे अस्पताल के अंदर घुसता दिखा था और फिर काफी देर बाद बाहर निकला. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मंगलवार को उससे डेटा निकालने वाली है. वहीं इस मामले में अब अस्पताल के दूसरे डॉक्टरों के साथ-साथ 5 पुलिसवालों से भी पूछताछ करके बयान दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को अश्लील फिल्में देखने की लत थी और उसे महिलाओं के इर्दगिर्द मंडराने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उसके मोबाइल फोन पर पोर्नोग्राफी की सामग्री काफी परेशान करने वाली और हिंसक थी. हम उसके दिमाग की स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि इस तरह की चीजें देखना काफी अस्वाभाविक है.’
ये भी पढ़े: कोलकाता कांड पर इशारों में PM मोदी ने दी बड़ी चेतावनी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar