Logo
April 26 2024 03:17 AM

पुलवामा हमले पर पाक पीएम ने दिया गीदड़भभकी वाला बयान, कही ये बातें

Posted at: Feb 19 , 2019 by Dilersamachar 9816

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली/इस्‍लामाबाद । बीते 14 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफि‍ले पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान पर लगातार उठ रहे सवालों के चलते पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार दुनिया के सामने आए और अपना पक्ष रखा. उन्‍होंने सीधे तौर पर भारत से कहा कि अगर आप समझते हैं कि आप पाकिस्‍तान पर हमला करने के बारे में सोचेंगे तो हम सोचेंगे नहीं बल्कि उसका जवाब देंगे.

 

Prime Minister of Pakistan Imran Khan’s Policy Statement on the Pulwama attack (19.02.19)#PrimeMinisterImranKhanhttps://t.co/uiSQXzRVUU

— PTI (@PTIofficial) February 19, 2019

इमरान खान द्वारा कही गई प्रमुख बातें...

-जंग शुरू करना आसान है, लेकिन यह खत्‍म करना इंसान के हाथ में है.

-भला पाकिस्‍तान भारत पर हमला क्‍यों करेगा.

-हम आतंकवाद पर बात करने को तैयार हैं.

-हमले में पाकिस्‍तान के शामिल होने का सबूत दे भारत, एक्‍शन लूंगा.

-मैं पुलवामा हमले पर भारत सरकार को जवाब दे रहा हूं.

-हम भी आतंकवाद को खत्‍म करना चाहते हैं.

-हमले में पाक के शामिल होने के सबूत दें तो जांच के लिए तैयार.

-बातचीत से ही समस्‍या का हल हो सकता है.

-अगर आप समझते हैं कि आप पाक पर हमले करने की सोचेंगे तो हम भी सोचेंगे नहीं, जवाब देंगे.

-जंग शुरू करना आसान है, लेकिन यह खत्‍म करना इंसान के हाथ में है.

-मसला आखिर में बातचीत से ही खत्‍म होगा.

ये भी पढ़े: पाकिस्तान से किया 'लुका छुपी' और 'अर्जुन पटियाला' ने किनारा, नहीं होगी पाक में रिलीज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED