Logo
September 23 2023 10:17 AM

'नाटू-नाटू' गाने की लोकप्रियता हुई ग्लोबल, ऑस्कर मिलने पर गदगद हुए PM मोदी

Posted at: Mar 13 , 2023 by Dilersamachar 9198

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. इस श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘नाटू नाटू’ के गीतकार सहित पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘असाधारण! ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित ऑस्कर सम्मान के लिए एम.एम. कीरावनी, गीतकार गीतकार चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई.’ पीएम मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने पर भी शुभकामनाएं दीं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, “भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है. अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई.” केजरीवाल ने आगे कहा कहा, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने के लिए बेहद बधाई. आप सभी ने हर एक भारतीय को गौरवान्वित किया है.

तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटू नाटू’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है.

ये भी पढ़े: वन रैंक वन पेंशन भुगतान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को चेताया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED