Logo
April 25 2024 02:31 AM

घटेगी देश की आबादी! प्रजनन दर में आई बड़ी गिरावट

Posted at: Nov 25 , 2021 by Dilersamachar 9324

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश की आबादी घटने वाली है, क्योंकि कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate) या कहें अपने जीवन काल में एक महिला द्वारा कुल बच्चों को जन्म देने वाली औसत संख्या प्रतिस्थापन दर (Replacemeny Level) से नीचे आ गई है और अब ये 2 हो गई है. इसका खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के डाटा 2019-21 से हुआ है, जिसे बुधवार को जारी किया गया. प्रतिस्थापन दर टीएफआर, उसे कहते हैं जिसमें एक पीढ़ी, दूसरी पीढ़ी को रिप्लेस करती है. सर्वे के मुताबिक रिप्लेसमेंट दर 2.1 है. सर्वे के मुताबिक बिहार (3.0), उत्तर प्रदेश (2.4) और झारखंड (2.3) में कुल प्रजनन दर, प्रतिस्थापन दर से ज्यादा है.

2005-06 में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के दौरान भारत का टीएफआर (TFR) 2.7 था, जोकि 2015-16 में घटकर 2.2 हो गया है. दूसरी ओर NFHS-3 और 2019-21 में हुए ताजा NFHS-5 के बीच देश की ज्यादा आबादी वाले राज्यों मसलन, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में टीएफआर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, इसकी वजह से देश की कुल प्रजनन दर में गिरावट आई है और प्रतिस्थापन दर से नीचे चली गई है.

ये भी पढ़े: Cryptocurrency के समर्थन में आए Paytm के मालिक विजय शेखर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED