दिलेर समाचार, नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में जारी तेजी का असर आज भारतीय बुलियन बाजार पर भी दिख रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह से ही तेजी दिख रही है. सोने की कीमत एक बार फिर 51 हजार के करीब पहुंच गई है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 31 रुपये चढ़कर 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले ट्रेडिंग की शुरुआत 50,985 रुपये पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी की वजह से जल्द ही इसके भाव नीचे आ गए. हालांकि, सोने की वायदा कीमत अब भी अपने पिछले बंद से 0.06 फीसदी ऊपर चल रही है.
सोने की तर्ज पर आज चांदी की वायदा कीमतों में भी उछाल दिखा. सुबह एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 157 रुपये की तेजी के साथ 61,094 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,057 रुपये के भाव पर हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी मांग बढ़ने से कीमतें चढ़ गईं. अभी चांदी की वायदा कीमत पिछले बंद से 0.26 फीसदी ऊपर चल रही है.
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar