Logo
April 19 2024 11:22 AM

भगवान गणेश वाले विज्ञापन को लेकर अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने हिंदुओं से माफी मांगी

Posted at: Sep 20 , 2018 by Dilersamachar 9709

दिलेर समाचार,अमेरिका में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी ने अखबार में दिए गए उस विज्ञापन को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिये टेक्सास में विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसकी वजह से उनकी भावनाएं आहत हुईं।

‘गणेश चतुर्थी’ के अवसर पर प्रकाशित विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही लिखा गया था, ‘‘आप एक गधे की पूजा करेंगे या एक हाथी की? यह आपकी पसंद है।’’

रिपब्लिकन पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का चुनाव चिन्ह गधा है। भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक भारतीय-अमेरिकी अखबार में पार्टी के इस विज्ञापन में भगवान गणेश की तस्वीर के इस्तेमाल को ‘‘अपमानजनक’’ करार दिया।

 

विज्ञापन का प्रकाशन करने वाली पार्टी की काउंटी इकाई, फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि ‘‘यह किसी भी रूप में हिंदू रीति रिवाजों या परंपराओं का अपमान करने के उद्देश्य से नहीं था।’’ह्यूस्टन के एक अधिकार समूह हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने फोर्ट बेंड काउंटी रिपब्लिकन पार्टी से विज्ञापन के लिये माफी मांगने को कहा था। ।

 

वैटिकन ने बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे बिशप फ्रांको मुलक्कल को उनके पद से अस्थाई तौर पर हटा दिया है : कैथेलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया।

ये भी पढ़े: आरएसएस का संवाद कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित : मायावती

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED