Logo
March 28 2024 03:39 PM

रिजर्व बैंक ने बिना दावे की जमा राशि पर कम की ब्याज दर

Posted at: Jun 13 , 2018 by Dilersamachar 9662

दिलेर समाचार, मुंबई:  जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता मद में हस्तांतरित किये गये बगैर दावे की जमा राशि पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया गया है. रिजर्व बैंक ने इसकी जानकारी दी. 
 

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘ब्याज दर की समीक्षा की गई और यह निर्णय लिया गया है कि मद में हस्तांतरित कर दी गयी बगैर दावे की राशि पर दावाकर्ता को बैंक एक जुलाई 2018 से 3.5 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज देंगे. ’’

उसने कहा कि एक जुलाई 2018 से लेकर अगली सूचना तक सभी दावों का बैंकों द्वारा निपटान 3.5 प्रतिशत की दर से किया जाएगा. रिजर्व बैंक ने एक अन्य अधिसूचना में कहा कि प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण मुख्य निवेश कंपनियों को आधारभूत संरचना निवेश न्यास का प्रायोजक बनने की सहूलियत देने के लिए उन्हें इस तरह के न्यासों का प्रायोजक बनने की मंजूरी दे दी गयी है.

ये भी पढ़े: RSS और PM मोदी के खिलाफ महागठबंधन बने, राहुल गांधी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED