Logo
March 29 2024 06:33 AM

MS धोनी के संन्यास की अटकलों को कोच रवि शास्त्री ने किया खारिज, कही यह बात...

Posted at: Jul 19 , 2018 by Dilersamachar 9749

दिलेर समाचार, टीम इंडिया के कोच रवि शास्‍त्री ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास लेने से जुड़ी तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है. शास्‍त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर इन चर्चाओं के जोर पकड़ने के बाद आया है कि धोनी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से जल्‍द ही संन्‍यास लेने वाले हैं. भारत और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स के तीसरे वनडे मैच के बाद धेानी के अम्‍पायर से मैच बॉल लेने के बाद यह चर्चाएं शुरू हुई थी. ट्विटर पर इसे लेकर कई क्रिकेटप्रेमियों के कमेंट भी आए थे. बहरहाल, कोच शास्‍त्री ने इस तरह की तमाम चर्चाओं को बकवास बताया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से चर्चा करते हुए शास्‍त्री ने कहा, 'यह सब बकवास है, एमएस कहीं नहीं जा रहे हैं.' कोच ने कहा कि धोनी ने अम्‍पायर से गेंद, बॉलिंग कोच भरत अरुण को दिखाने के लिए ली थी.

संन्‍यास की चर्चाओं पर एक तरह से विराम लगाते हुए शास्‍त्री ने कहा, 'धोनी गेंद को भरत अरुण को दिखाना चाहते थे. वे दिखाना चाहते थे कि गेंद को कितना नुकसान हो चुका है ताकि इस बात का अंदाज लगाया जा सके कि गेंद की कंडीशन क्‍या होना चाहिए.' कोच ने कहा कि फिलहाल इस तरत की चर्चाओं का कोई मतलब नहीं है, धोनी केवल भरत अरुण को केवल गेंद दिखाना चाहते थे कि 45 ओवर के बाद इसकी स्थिति किस तरह की है. गौरतलब है कि धोनी वर्ष 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और फिलहाल केवल टी20 और वनडे इंटरनेशनल में खेल रहे हैं. धोनी ने 321 वनडे मैचों में अब तक 10046 रन बनाए हैं और उनका औसत 51.25 का है. इसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. 93 टी20 इंटरनेशनल मैचों में महेंद्र सिंह धोनी के खाते में 1487 रन हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी का बल्‍लेबाजी औसत 37.17 का है और वे दो अर्धशतक बना चुके हैं.

ये भी पढ़े: एमबापे के गोल से फ्रांस हुआ विजय...

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED