Logo
March 29 2024 08:02 PM

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स ने 37368 और निफ्टी ने 11283 की ऐतिहासिक ऊंचाई छुई

Posted at: Jul 28 , 2018 by Dilersamachar 9874

दिलेर समाचार, मुंबई: देश के शेयर बाजार में आज दिनभर तेजी बनी रही. निवेशकों के विश्वास बढ़ने के चलते बाजार में तेजी पूरे दिन बनी रही. आज दिन में कई बार सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ. दोनों ही सूचकांक हर बार नया कीर्तिमान बनाते रहे. शाम को सेंसेक्स 352 अंक ऊपर  37,336 पर बंद हुआ और निफ्टी 111 अंक ऊपर 11,278 पर बंद हुआ. दिन में आज सेंसेक्स ने 37368 की सर्वकालिक सर्वोच्च ऊंचाई को छुआ और निफ्टी ने 11283 की अभी तक के सबसे ऊंचे आंकड़े को छुआ. बता दें कि आज आईटीसी के शेयरों ने दोनों ही बाजार में खासी तेजी दर्ज की. बता दें कल ही कंपनी के तिमाही परिणाम आए थे जिसका असर आज बाजार में देखने को मिला.

बता दें कि एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद घरेलू शेयर बाजार आज सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा जबकि निफ्टी ने पहली बार 11,200 अंक के स्तर को पार किया. 

कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने , सकारात्मक एशियाई रुख और मजबूत विदेशी पूंजी निवेश ने निवेशकों की धारणा का समर्थन किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 308.77 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर 37,293.41 अंक पर पहुंच गया. 

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 633.41 अंक बढ़ा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 77 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 11,244.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक आईटीसी के शेयरों में तेजी रही. आईटीसी ने पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़त के साथ 2,818.68 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया. 

इसके बाद उसके शेयर आज 6.48 प्रतिशत चढ़कर 305.75 रुपये पर पहुंच गये. ब्रोकरों ने कहा कि अगस्त वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) श्रेणी का कारोबार शुरू होने के बाद निवेशक नये सौदे कर रहे हैं. इसके अलावा , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली ने भी बाजार का समर्थन किया. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 2,453.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,716.04 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की. 

अन्य एशियाई बाजार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.28 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.03 प्रतिशत चढ़ा. हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरा.

 

ये भी पढ़े: आज का राशिफल है बेहद खास , घूमने से भी मिलेगा धन लाभ

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED