Logo
June 4 2023 10:41 PM

हादिया के बाद कर्नाटक की युवती पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हिंदू मैरिज एक्ट को दी चुनौती

Posted at: Apr 11 , 2018 by Dilersamachar 9632

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: केरल की हादिया के बाद अब कर्नाटक की 26 साल की युवती पहुंची ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा है कि उसके घर वाले बिना उसकी मर्जी के शादी कराने के खिलाफ है. युवती ने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है. 
 


युवती ने याचिका में हिंदू मैरिज एक्ट के प्रावधान को भी चुनौती दी है. युवती का कहना है कि इस एक्‍ट में लड़की से मंजूरी लेने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ही दो बजे सुनवाई करेगा. याचिका में युवती ने कहा है कि वो इंजीनियर है कि दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन घरवालों ने बिना उसकी मर्जी के जबरन दूसरे युवक से उसकी शादी करा दी. 

युवती ने बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली आई है. उसने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा दिलाने के अलावा हिंदू मैरिज एक्ट के प्रावधान को चुनौती दी है, जिसमें शादी के लिए मर्जी का जिक्र नहीं किया गया है. याचिका में कहा गया है कि ये प्रावधान संविधान के दिए अधिकार के विपरीत है

ये भी पढ़े: IPL 2018: चेन्नुई के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में हुई 'धुलाई' के बाद दार्शनिक अंदाज में यह बोले विनय कुमार..

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED