Logo
April 19 2024 04:50 AM

भारी पड़ रही है चीनी सेना को हिमालय में जंग, पेट की बीमारी से टॉप कमांडर की मौत

Posted at: Oct 8 , 2021 by Dilersamachar 10259

दिलेर समाचार, बीजिंग. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारतीय जमीन पर नज़र गड़ाए बैठे चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को उनका यह सपना बहुत भारी पड़ रहा है. चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (Chinese Army) ने पूर्वी लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर करीब 50 हजार सैनिक तैनात कर रखे हैं. लेकिन चीनी सैनिक का भीषण ठंड और कम ऑक्‍सीजन वाले जगह पर रहना जानलेवा साबित हो रहा है. चीन के कई सैनिक पेट से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस बीच चीनी सेना (Chinese Army) के पश्चिमी थियेटर कमांड के पूर्व प्रमुख 58 वर्षीय चीनी सैन्य कमांडर जनरल झांग जुडोंग (General Zhang Xudong) का पिछले शुक्रवार को निधन हो गया.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. चीनी राज्य मीडिया ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मौत की पुष्टि नहीं की है. लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल झांग कैंसर (Cancer) और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं से पीड़ित थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने पश्चिमी थियेटर कमांड को लेकर फेरबदल भी की थी.

ये भी पढ़े: नोएडा सुपरटेक मामले में 3 रिटायर्ड आईएएस समेत 30 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED