दिलेर समाचार, चंडीगढ़. फिरोजपुर छावनी में सेना सेवा कोर बटालियन में कार्यरत एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में यूनिट के क्वार्टर गार्ड में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि मुझे बताते हुए शर्म आ रही है कि मुझे बीते 2 दिन से सोने नहीं दिया जा रहा है. मेरी पत्नी मुझे पीट रही है. इसके चलते मैं अपनी पत्नी को मारने से रोक नहीं पाया.
घटना बीते रविवार देर रात की है. पुलिस ने मृतकों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत तोमर (44)और उनकी पत्नी डिंपल तोमर के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक, दंपति कथित तौर पर एक वैवाहिक विवाद से गुजर रहे थे, जिसने कल रात एक बदसूरत मोड़ ले लिया. सूत्रों ने कहा कि मृतक अधिकारी ने सबसे पहले यहां यूनिट लाइन्स स्थित अपने आवास पर अपनी पत्नी की हत्या की. बाद में, वह एक मंदिर में गया, जहां उसने प्रार्थना की और फिर यूनिट के क्वार्टर गार्ड में गया, जहां उसने प्रदर्शन के बहाने एक संतरी से इंसास राइफल पकड़ी और खुद को गोली मार ली.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar