दिलेर समाचार, नई दिल्ली. किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को हुई 9वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा ही रही. दोनों पक्षों के बीच अगली मुलाकात 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी. राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जारी चर्चा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद रहे. खास बात है कि इससे पहले हुई 8 बार की बातचीत में अब तक केवल पराली जलाने और सब्सिडी से जुड़ी मांगों पर ही सहमति बन सकी है.
राजधानी दिल्ली में चल रही केंद्र सरकार और किसानों के बीच मुलाकात पूरी हो चुकी है. एक ओर सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, तो दूसरी ओर किसान नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि, सरकार इसे लेकर पहले ही अपना पक्ष साफ कर चुकी है. सरकार ने कहा है कि कानून वापस लिया जाना कोई विकल्प नहीं है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस वार्ता को लेकर काफी उम्मीद जताई थी.
हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता
इधर, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला और एक अन्य कांग्रेस विधायक को हिरासत में लिया है. ये नेता लंबे समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस पुलिस कार्रवाई को लेकर सांसद औजला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया 'श्रीमान नरेंद्र मोदी और अमित शाह आपके एजेंट्स हमें गिरफ्तार जंतर मंतर आ गे हैं. कृपया ठीक तरह से सैनिटाइज और साफ कर लें.'
ये भी पढ़े: Covid-19 Vaccination: कल से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, इन गाइडलाइन को करना होगा फॉलो
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar