Logo
September 23 2023 10:38 AM

इसलिए शिवसेना ने मंत्रिमंडल में नहीं शामिल किए वरिष्ठ विधायक

Posted at: Jan 1 , 2020 by Dilersamachar 10922

दिलेर समाचार, मुंबई: उद्धव ठाकरे  (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में शामिल न किए जाने पर शिवसेना के कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाखुश होने की अटकलों के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि तीन पार्टी की गठबंधन सरकार में शिवसेना के पास 'सीमित विकल्प' थे. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने कहा कि उन्हें 24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देने वाले सहयोगियों को इसमें जगह देनी थी. राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'हमें नए चेहरों को भी मौका देना था.'
शिवसेना ने सोमवार को हुए विस्तार के दौरान नए मंत्रिपरिषद् में रामदास कदम, दिवाकर रावते, रवींद्र वाइकर, दीपक केसरकर और तानाजी सावंत जैसे अपने नेताओं को जगह नहीं दी. राउत सोमवार को हुए बहु प्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में शामिल नहीं हुए. उनकी गैर मौजूदगी से अटकलें लगाई गईं कि शिवसेना विधायक एवं उनके भाई सुनील राउत को मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज हैं.
यह पूछे जाने पर कि वह शपथ ग्रहण समारोह से दूर क्यों रहे, इस पर राउत ने मंगलवार को कहा, 'मैं 'सामना' के कार्यालय में अपना काम कर रहा था.' विपक्षी दल भाजपा के नेता भी ठाकरे सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. 

ये भी पढ़े: Airtel यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी, इस प्लान में होगी 84 दिन की वैलेडिटी और मिलेगा इतना डेटा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED