दिलेर समाचार, एंड्रॉयड फोन पर आए दिन हैकिंग और डेटा लीक की खबर आती रहती है, और अब यूज़र्स के लिए एक और अलर्ट सामने आया है. दरअसल कुछ सबसे पॉपुलर ट्रैकिंग ऐप्स का पता चला है जो यूज़र की जासूसी कर सकते हैं. ये ऐसी ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों और परिवार की सेफ्टी के लिए किया जाता है. साइबर न्यूज़ से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों और परिवार के मेंबर को ट्रैक करने के लिए कुछ टॉप एंड्रॉयड ऐप हैकर्स / साइबर अपराधियों को यूज़र की और उसके परिवार के सदस्य की जानकारी को लीक कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक Google Play Store पर इन एंड्रॉयड ऐप्स को 85 मिलियन (8 करोड़ 50 लाख) से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ये दावा करता है कि इन ऐप्स में सिक्योर सॉकेट लेयर (एसएसएल) सर्टिफिकेश ठीक से लागू नहीं है, जो उन्हें मैन-इन-द-मिडिल (एमआईटीएम) हमलों के प्रति संवेदनशील बनाता है.
ऐप में दो मैलिशियस लिंक पाई गई थी. मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर इसे 100 में से 30 स्कोर मिलते हैं.
Phone Tracker by Number
ऐप में एक मैलिशियस लिंक पाई गई थी. मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर इसे 100 में से 23 स्कोर मिलते हैं.
FamiSafe: Parental Control app
इस ऐप में एक मैलिशियस लिंक मिली है. मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर इसे 100 में से 23 स्कोर मिले हैं.
My Family locator GPS tracker
ऐप में एक मैलिशियस लिंक पाई गई थी. मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर इसे 100 में से 41 स्कोर मिलते हैं.
Find my kids: location tracker
ऐप में एक मैलिशियस लिंक पाई गई थी. मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर इसे 100 में से 36 स्कोर मिलते हैं.
Pingo by Findmykids
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 53 स्कोर मिले हैं.
Family GPS tracker KidsControl
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 47 स्कोर मिले हैं.
MMGuardian Parent app
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 43 स्कोर मिले हैं.
Family Locator – GPS Tracker and Find your phone app
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 43 स्कोर मिले हैं.
Find my phone. Family GPS Locator by Familo
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 45 स्कोर मिले हैं.
MMGuardian app for Child Phone
मोबाइल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (MobSF) पर ऐप को 100 में से 44 स्कोर मिले हैं.
ये भी पढ़े: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 18930 नए मरीज़; 35 की मौत
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar