Logo
March 29 2024 10:23 AM

इन 5 स्मार्टफोन ने बीते दिनों खूब खींचा लोगों का ध्यान

Posted at: Mar 16 , 2018 by Dilersamachar 9710

दिलेर समाचार, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 एक मार्च को खत्म हो चुका है। इस इवेंट में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैं डसेट्स को पेश किया। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे थे, जिन्होंने खासतौर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हम आपके लिए ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चा का हिस्सा बने।

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9 प्लस

सैमसंग गैलक्सी S9/S9+ में ये है अतंर : 

डिस्प्ले: सैमसंग गैलक्सी एस9 फोन में 5.8 इंच का क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) 531 है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन लगा है। इसका भी एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका पिक्सल प्रति इंच(पीपीआई) 568 है।

रैम: सैमसंग गैलक्सी एस9 फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करता है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन 10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रसेसर पर रन करता है।

बैटरी: सैमसंग गैलक्सी एस9: फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर शामिल है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो एस9 के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

कीमत: सैमसंग गैलक्सी एस9 फोन की बेस प्राइस 720 डॉलर है, भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत करीब 46,700 रुपये है। सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस फोन की बेस प्राइस 840 डॉलर है, भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत करीब 55,000 रुपये है।

सैमसंग गैलक्सी S9/S9+ के इन फीचर्स में नहीं है कोई बदलाव:

ऑपरेटिंग सिस्टम: सैमसंग गैलक्सी एस9 और सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस

स्टोरेज: सैमसंग गैलक्सी एस9 और सैमसंग गैलक्सी एस9 प्लस दोनों ही फोन 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध होंगे। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इमोजी फीचर: गैलक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस में एआर इमोजी फीचर दिया गया है। एप्पल के एनिमोजी के मुकाबले सैमसंग ने 'लुक लाइक यू' इमोजी फीचर को पेश किया है। एआर इमोजी में ऑग्मेंटेड रिऐलिटी का इस्तेमाल होता है। फोन पर्सनलाइज्ड इमोजी जेनरेट कर सकता है जिन्हें किसी भी स्मार्टफोन पर शेयर किया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल व्हॉट्सएप और फेसबुक मेसेंजर जैसे थर्डपार्टी एप्स पर भी किया जा सकता है।

कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ में ड्यूल अपर्चर सेटअप वाले प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर लगे हैं। ये सेंसर पर्याप्त रोशनी में f/2.4 अपर्चर पर शूट कर सकते हैं। वहीं कम रोशनी में सेंसर अपने आप f/1.5 अपर्चर पर काम करने लगेगा। दोनों ही फोन में नया फीचर सुपर स्लो मोशन मोड दिया गया है। फोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करेगा।

नोकिया 8 Sirocco

ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का अपडेटेड वर्जन है। नोकिया 8 Sirocco अप्रैल 2018 से मिलेगा।

कीमत: भारत में नोकिया 8 Sirocco के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 59,500 रुपए होगी।

डिस्प्ले: नोकिया 8 Sirocco में 5.5-इंच का एज-टू-एज 2K रेजोल्यूशन डिसप्ले है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। फोन में कर्व्ड ग्लास की फिनिशिंग दी गई है, इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है, जिससे फोन को एक शानदार लुक मिलता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: नोकिया 8 Sirocco एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा।

कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा बैक साइड में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल वाले कैमरा में टेलीफोटो लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

LG V30S ThinQ और LG V30S+ ThinQ

फोन की स्पेसिफिकेशन्स: स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, एलजी V30S ThinQ में 6 इंच का क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले और OLED फुल एचडी स्क्रीन रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन फुल व्यू डिस्प्ले से लैस है। क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835 SoC इसका मैं प्रोसेसर है। इसके साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। V30S+ ThinQ में 256GB स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

एलजी के ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड ओरियो ओएस पर कार्य करते हैं। फोन को पावर देने का काम 3300 mAh की बैटरी करेगी। बैटरी में क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी के साथ फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एलजी ने अपने स्मार्टफोन्स IP68 सर्टिफिकेट के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बनाया है। इनकी ऑडियो को 32 बिट क्वैड DAC से पावर दी गई है।

ये भी पढ़े: किन्नर को लेकर खुला एक और सच

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED