Logo
April 19 2024 09:21 AM

इस महीने भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन

Posted at: Aug 18 , 2017 by Dilersamachar 9743

दिलेर समाचार,नई दिल्ली: स्मार्टफोन के लिहाज से भारत एक बड़ा बाजार है।यहां हर रोज उपभोक्ता को नई टेक्नोलॉजी का इंतजार रहता है। इस महीने भी भारतीय बाजार में बेहतरीन फीचर्स से लैस कुछ और शानदार फोन दस्तक देने वाले हैं।कई फोन कंपनियां अगस्त में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिन पर सभी की नजर रहेगी।

सैमसंग गैलेक्सी नोट FE

सैमसंग इस महीने गैलेक्सी नोट फैन एडिशन (FE) को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसमें नोट 7 जैसे ही फीचर्स होंगे। 5.7 इंच के साथ आने वाले इस फोन में 2K एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।इसमें exynos 8890 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी है। इसमें f1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के अलावा फिंगर प्रिंट स्कैनर का फीचर भी है।

सोनी एक्सपीरिया L1

भारतीय बाजार में धीरे-धीरे अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रही सोनी इस महीने अपना एक्सपीरिया L1 स्मार्टफोन को बाजार में उतारने वाली है। 5.5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन एंड्रायड 7.0 पर काम करेगा। फोन में MT6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। 2620 एमएएच की बैटरी दी है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

मोटो Z2 फोर्स 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धाक जमा चुका मोटो अगस्त में अपना Z2 फोर्स फोन उतारने वाला है। इसमें 5.5 इंच की 2K P-OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है।इसमें 835 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2730 एमएएच की बैटरी के अलावा 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट दिया गया है। यह 2 वैरिएंट 4/6 जीबी में लॉन्च होगा इसमें क्रमश: 64 और 128 जीबी इंटरनल दिया गया है। फिंगरप्रिंट फीचर से लैस यह फोन मोटो मोड्स के लिए भी कंपैटिबल है।

इंफीनिक्स जीरो

भारतीय बाजार में इस महीने हांगकांग आधारित स्मार्टफोन कंपनी इंफीनिक्स दस्तक देने जा रही है।यह कंपनी जीरो 4 अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी।यह फोन एंड्रायड 6.0 और 7.0 पर बेस्ड कस्टम इंटरफेस पर ऑपरेट होता है। इसमें मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3200 एमएएच की बैटरी है।इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

नोकिया

इस महीने के आखिर तक नोकिया 6 भारतीय बाजार लॉन्च हो जाएगा।5.5 फुल एचडी स्क्रीन के साथ आने वाला यह फोन एंड्रायड 7.1 पर ऑपरेट होगा. इसमें 430 स्नैपड्रैगन, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3000 एमएएच की बैटरी है।f2.0 जीरे के साथ इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इतना ही नहीं फिंगर प्रिंट औऱ स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

 

ये भी पढ़े: लड़कियां करे ये इशारा तो समझलें आपकी निकल पड़ी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED