Logo
March 29 2024 07:30 AM

कश्मीर बंद के बाद हालात तनावपूर्ण

Posted at: Aug 6 , 2018 by Dilersamachar 9572

दिलेर समाचार, श्रीनगर। अनुच्छेद 35-ए पर सर्वोधा न्यायालय में सोमवार को सुनवाई है। अनुच्छेद के हटने की आशंका को देख कश्मीर में तनाव का माहौल बना हुआ है। रविवार को दो दिवसीय बंद के पहले दिन ही पूरे कश्मीर में इसका असर दिखा। कुछ स्थानों पर हिसा हुई, लेकिन पुलिस ने हालात पर जल्द काबू पा लिया। पुलिस प्रशासन ने अलगाववादियों को नजरबंद कर दिया है। वहीं बनिहाल-बारामुला रेल सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बंद का असर जम्मू के डोडा और रामबन तक नजर आया। इस अनुच्छेद के जरिए वहां की विधानसभा को राज्य के स्थायी निवासी की परिभाषा तय करने का अधिकार मिलता है।

अलगावादियों को किया नजरबंद

अलगाववादी हुर्रिंयत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक, कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी, पीपुल्स पोलिटिकल पार्टी के चेयरमैन हिलाल अहमद वार, तहरीके हुर्रिंयत कश्मीर के प्रमुख मुहम्मद अशरफ सहराई समेत सभी प्रमुख अलगाववादी नेताओं को उनके घरों में शनिवार रात को ही नजरबंद कर दिया गया था। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन यासीन मलिक नजरबंदी से बचने के लिए पुलिस के पहुंचने से पहले ही कहीं भूमिगत हो गए।

ये भी पढ़े: NRC मसले को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस स्पष्ट करें अपना पक्ष: अमित शाह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED