Logo
March 29 2024 03:58 PM

नींद से जगाने के लिये ये अलार्म क्लॉक देती है करंट

Posted at: Sep 12 , 2017 by Dilersamachar 10035

दिलेर समाचार,सुबह-सुबह बिस्तर से निकलने का मन किसी का नहीं होता. खासतौर से सर्दियों की सुबह की नींद तो बहुत ही मीठी और प्यारी होती है. पर आपकी ये मीठी नींद आपके ऑफिस और कॉलेज में लेट होने का कारण भी बन सकती है. कई लोग ऑफिस में लेट होने से बचने के लिए और जल्दी उठने के लिए अलार्म क्लॉक सेट करते हैं. पर उसका नतीजा भी शून्य ही निकलता है. क्योंकि वो अलार्म बंद कर दोबारा सो जाते हैं. 
ऐसे में मनीष सेठी की कंपनी पेवलॉक ने एक ऐसी अलार्म घड़ी बनाई है, जो आपको नींद से जगाने के लिए आवाज नहीं, शॉक देगी. इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह आपके शरीर के अलार्म क्लॉक के हिसाब से तालमेल बिठा सकती है. यानी आपकी नींद पूरी हुई या नहीं इसकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं. बता दें कि पेवलॉक लाइफस्टाइल से संबंधित परेशानियों का हल निकालती है. मसलन, नाखून चबाना, सिगरेट पीना आदि. सोशल नेटवर्किंग साइट को लेकर भी अगर किसी प्रकार लत है तो यह उसका सोल्यूशन भी निकालती है. 

ये भी पढ़े: दिग्विजय को हुई निराशा जब फर्जी बाबाओं की लिस्ट में नही मिला रामदेव का नाम

 

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED