Logo
February 9 2025 01:23 AM

मात्र 4000 हजार रुपए में कमाल के फीचर देगा आपगो Jio का ये शानदार फोन

Posted at: Oct 5 , 2020 by Dilersamachar 10033

दिलेर समाचार, यदि आपको भी कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश है तो आपकी यह तलाश जल्द ही पूरी होने वाली है। सस्ते डाटा देने के बाद रिलायंस जियो जल्द ही सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिलायंस जियो के इस सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपये के करीब हो सकती है। रिलायंस जियो के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन का नाम Jio Orbic phone (RC545L) हो बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

मिलेगा स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर

 Jio Orbic phone (RC545L) को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। गूगल प्ले लिस्टिंग से जियो के इस फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक जियो के सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम Reliance Orbic (RC545L) होगा। यह फोन गूगल के साथ साझेदारी में लॉन्च होगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर मिलेगा जिसे एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। 

एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च होगा फोन

प्रोसेसर के लिहाज से इस फोन को एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इस फोन में 1 जीबी से अधिक रैम की उम्मीद नहीं की जा सकती। इस फोन की डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन वाली होगी। इस फोन को एंड्रॉयड 10 या 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की लॉन्चिंग भारत में दिसंबर 2020 तक हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि जियो एक साल के अंदर दो करोड़ स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी।

ये भी पढ़े: हुआ बड़ा खुलासा, इसलिए रोज एक सेब खाने से डॉक्टर रहता है दूर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED