Logo
April 16 2024 01:46 PM

इस बड़े खिलाड़ी ने IPL की तारीफ में जड़े चार चांद, कह दी ये बात

Posted at: Oct 10 , 2020 by Dilersamachar 9571

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का मानना है कि अगर कोई टीम महानता हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ती है तो वहां ‘कप्तानी के तमगे’ के बिना भी खिलाड़ी अहम भूमिका निभाते है. दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं मोर्गन. उन्हें लगता है कि आईपीएल 2020 के पहले 3 हफ्ते में इस तरह के प्रबंधन ने अच्छा काम किया है.

मोर्गन ने कहा, ‘हमारी टीम में नेतृत्व करने वाले कई सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास यह तमगा नहीं है.’ उनसे जब पूछा गया कि एक कामयाब इंटरनेशल कप्तान के तौर पर क्या वो स्वेच्छा से अपने कप्तान (दिनेश कार्तिक) को सुझाव देते है या फिर मदद मांगे जाने का इंतजार करते है? उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये अब तक वास्तव में अच्छी तरह से काम कर रहा है. मेरा मानना है कि डीके (कार्तिक) और ब्रेंडन मैकुलम टीम का बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘टीम के अंदर भी ये एक अहम रोल है क्योंकि जब कप्तान, कोच और उप-कप्तान के अलावा अन्य सीनियर खिलाड़ी नेतृत्व या फैसला लेते हैं, तो इससे टीम के बाकी सदस्यों को साफ संदेश जाता है.’ केकेआर की टीम फिलाहाल 6 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.

आयरलैंड के मोर्गन ने खुद को सबसे सम्मानित कप्तानों में एक के तौर पर स्थापित किया है. वो उस वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान है जिसमें संस्कृति के तौर पर सबसे ज्यादा विविधता है. उन्हें इस बात की खुशी है कि आईपीएल ड्रेसिंग रूम अलग-अलग बैकग्राउंड, कई भाषाओं के खिलाड़ियों को साथ लाता है, जिससे शानदार यादें बनती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल हमेशा क्षणिक होता है लेकिन जब आप खेल रहे होते हैं तो आप जिस भाषा में बोलते हैं वह हमेशा आपके साथ रहता है.’

उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में लोगों को क्रिकेट के बारे में अलग-अलग भाषाओं में बात करते देखना दिलचस्प है और जिन लोगों को उस भाषा के बारे में पता नहीं है वे भी बातचीत के अंश को समझ लेते है.’ कई अन्य लोगों की तरह, 34 साल के मोर्गन ने भी इस बात पर सहमति जताई कि फ्रैंचाइजी क्रिकेट के विकास ने विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा, ‘फ्रेंचाइजी क्रिकेट का विकास से अलग-अलग संस्कृति और अलग-अलग भाषाओं को एक साथ ले आया है जिससे घुलने-मिलने में आसानी होती है.’ उन्होंने कहा कि 7-8 साल पहले की तुलना में इस फॉर्मेट में अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मांग बढ़ी है.

उन्होंने कहा, ‘मैं कई सत्रों तक आईपीएल नहीं खेला और मेरा मानना है कि सात-आठ साल पहले की तुलना में अब ज्यादा खिलाड़ी इसके लिए आ रहे हैं. इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के पास सबसे उपयोगी खिलाड़ी बनने का मौका है.’

ये भी पढ़े: अपने ही देश के इस शहर में हुआ ये बड़ा कारनामा, अब कार से सड़क पर नहीं आसमान में करें सवारी!

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED