दिलेर समाचार, टेक्नो (Tecno) ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है.. नए फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी, 128GB की इंटरनल स्टोरेज है. माना जा रहा है कि ये फोन बाज़ार में पहले से मौजूद पोको M2 और रेडमी 9 प्राइम को कड़ी टक्कर देगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल... भारत टेक्नो पोवा के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Dazzle Black, Magic Blue और Speed Purple में पेश किया है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रखी गई है. नए फोन में 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 720x1640 पिक्सल रेजोलूशन है. इसके डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. 90.4% के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है.
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में एक डेडिकेटेड AI लेंस भी मौजूद है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये कैमरा AI सेल्फी कैमरा, AI ब्यूटी, नाइट पोर्ट्रेट फीचर मिलता है.
ये भी पढ़े: Kisaan Aandolan: किसान चाहें तो उनका केस फ्री में लड़ने को तैयार- वकील दुष्यंत दवे
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar