Logo
September 23 2023 04:11 AM

धरती पर 24 मार्च को टकराएगा चीन का ये स्पेस स्टेशन

Posted at: Mar 7 , 2018 by Dilersamachar 9727

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। चीन का पहला स्पेस स्टेशन Tiangong-1 धरती से टकराने वाला है. 8.5 टन वजनी स्पेस लैब पृथ्वी के किस क्षेत्र में गिरेगा, इस बारे में अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. इस स्पेस स्टेशन में खतरनाक रसायन भरा हुआ है, जो घातक साबित हो सकता है. मॉनिटरिंग एजेंसियों का कहना है कि ये 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती पर गिरेगा.

Aerospace Corporation के मुताबिक, Tiangong-1 धरती पर अप्रैल के पहले हफ्ते में री-एंटर करेगा. वहीं यूरोपियन स्पेस एजेंसी का कहना है कि मॉड्यूल 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती से टकराएगा. 2016 में चीन ने माना था कि Tiangong-1 अनकंट्रोल्ड को चुका है इसकी नॉर्मल तरह से धरती पर एंट्री नहीं होगी.

ये भी पढ़े: गैंगरेप के मामले में हरियाणा अव्वल, इन शहरों ने भी तोड़ दिए रिकॉर्ड

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED