Logo
April 20 2024 05:25 AM

केवल महिलाओं के लिए है PNB का ये खास खाता, मुफ्त में मिलेंगी ये 6 सुविधाएं

Posted at: Oct 16 , 2020 by Dilersamachar 10238

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) देश की महिलाओं के लिए समय-समय पर नई योजनाएं लेकर आता रहता है. PNB इस बार खास महिलाओं के लिए पावर सेविंग्स अकाउंट (PNB Power Savings Account) की सुविधा लेकर आया है. ये महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है, जिसके जरिए आप खाता खुलवा कर कई खास योजनाओं का लाभ ले सकती हैं. इसमें आप संयुक्त खाता भी ओपन करा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में पहला नाम महिला का होना चाहिए. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं-

PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी

PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस खाते के बारे में जानकारी दी है. बैंक ट्वीट में लिखा कि "पीएनबी पावर सेविंग्स महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है. इस योजना के तहत संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है लेकिन पहला नाम महिला का होना चाहिए."

कितने रुपए से खुलवा सकते हैं खाता

इस खाते को आप गांव या शहर कहीं भी खुलवा सकते हैं. गांव में ये खाता आप 500 रुपए से खुलवा सकते हैं. इसके अलावा सेमी अर्बन एरिया में ये खाता आप 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं. वहीं, शहरी इलाकों में यह खाता आप 2 हजार रुपए से ओपन करा सकते हैं. इस खाते को खुलवाने के लिए महिला का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

क्या है खाते की खासियत

1. इस खाते में आपको सालाना 50 पन्नों की चेकबुक फ्री मिलती है.

2. इसके अलावा NEFT की सुविधा फ्री में मिलती है.

3. बैंक खाते पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड फ्री मिलता है.

4. फ्री SMS अलर्ट की सुविधा मिलती है.

5. 5 लाख रुपए तक फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर मिलता है.

6. प्रति दिन आप 50 हजार रुपए तक की कैश निकासी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत का निधन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED