दिलेर समाचार, उन्हें लोग डब्बू अंकल के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उनके छोटे भाई का ट्रेन हादसे में निधन हो गया था. इस स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया. उनकी मां बहुत ट्रॉमा में चली गईं. इस घटना के बाद से मां ने कभी घर नहीं छोड़ा और यहां तक कि मुस्कराई भी नहीं हैं. उन्होंने रिश्तेदारों और पास-पड़ोसियों से मिलना-जुलना भी छोड़ दिया. जब उन्होंने घर में चहल-पहल सुनी तो पहली बार वे नीचे उतरीं. सिर्फ यह जानने के लिए घर में अचानक क्या हो गया है. संजीव का वीडियो देखने के बाद वे मुस्कराईं और यह वाकई में लंबे समय बाद था कि वह मुस्कराई थी. संजीव ने अपनी मां को ऐसे हंसते देखा तो नाचने लगे और उन्हें लगा कि वे सातवें आसमान पर हैं.संजीव ने बताया, "मैं इस वीडियो के लिए किसी से भी पैसे नहीं चाहता. मैं खुश हूं कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. मैं आभारी हूं कि लोगों ने वीडियो को इतना पसंद किया. वीडियो को मिले रेस्पांस की वजह से ही मां पहली मंजिल से नीचे आई और उन्होंने वीडियो देखा. वे इतने लंबे अरसे बाद मुस्कराईं. मैं उनका मुस्कराता चेहरा देखने को तरस गया था. मैं खुश हूं कि उनकी मुस्कान लौट आई है और इस घटना ने कहीं न कहीं उन्हें मेरे छोटे भाई के असामयिक निधन से उबरने में मदद की." ये एपिसोड अगले हफ्ते देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र के सतारा में नकली नोट छापने के आरोप में छह गिरफ्तार
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar