Logo
September 23 2023 10:03 AM

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Posted at: Sep 18 , 2017 by Dilersamachar 9654

दिलेर समाचार,दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हरफनमौला खिलाड़ी जीन पॉल डुमिनी हालांकि वनडे और टी-20 में अपना करियर जारी रखेंगे. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास का फैसला लिया है.उन्होंने अब संन्यास के बाद क्रिकेट के सीमित प्रारूपों पर ध्यान देने का फैसला किया है. डुमिनी ने कहा, लंबे और गहन विचार-विमर्श के बाद,

मैंने तत्काल प्रभाव से प्रथम श्रेणी और टेस्ट मैच क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. मैंने 46 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया. इस अनुभव का स्थान कोई नहीं ले

सकता और मैं जीवन भर इसे याद रखूंगा अब तक के करियर में खेले गए 46 टेस्ट मैचों में 6 शतकों और 8 अर्धशतकों की मदद से डुमिनी ने 2103 रन बनाए. साथ ही उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 42 विकेट भी चटकाए हैं. साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डुमिनी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. डुमिनी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियस और हैदराबाद सनराइजर्स के लिए भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़े: मुंबई और कोंकण पर फिर संकट के बादल आज से अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED