Logo
March 29 2024 04:12 PM

ये था You Tube का पहला वीडियो, जो इस दिन हुआ था अपलोड

Posted at: Nov 25 , 2020 by Dilersamachar 10581

दिलेर समाचार, आज You Tube हमारी लाइफ का हिस्सा बन गया है. हम कुछ भी देखना या सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले हम यू-ट्यूब का सहारा लेते हैं. दुनिया भर में लोगों के साथ कुछ भी शेयर करना हो उसका वीडियो बना कर हम यू-ट्यूब पर शेयर कर देते हैं.

यू-ट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड किया गया था.

1. यू-ट्यूब की स्थापना चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने साल 2005 में की थी.

2. यू-ट्यूब का पहला वीडियो साइट के को-फाउंडर जावेद करीम ने शेयर किया था. 19 सेकेंड के इस वीडियो को सेंट डिएगो जू में हाथी के साथ बनाया गया था. जिसका नाम 'मी एट द जू' है.

3 पहला वीडियो हाथी के साथ बनाया गया है जिसमें हाथी की सूंड़ के बारे में बताया गया है. यह वीडियो 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

4. यू-ट्यूब पर 88 देशों में 76 भाषाओं में इसका एक्सेस किया जा सकता है.

5. यू-ट्यूब पर 300 घंटो का वीडियो हर एक मिनट में अपलोड किया जाता है.

6. यू-ट्यूब पर सर्वाधिक सर्च किया गया शब्द है 'HOW TO KISS'

7. वहीं यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोरियाई सिंगर का गंगनम स्टाइल गाना है. जिसे 2.7 अरब बार देखा जा चुका हैं.

8. विश्व भर में 6 अरब घंटे वीडियो हर महीने देखे जाते है. साथ ही हर दिन 4 अरब वीडियोज देखे जाते हैं.

ये भी पढ़े: GHMC Election: TDP ने दिया कैब ड्राइवर की बीवी और सिलाई करने वाली महिला को टिकट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED