दिलेर समाचार, बरेली. अगर आप भी जीपीएस के भरोसे अपनी मंजिल पर पहुंचने का भरोसा रखते हैं तो सावधान हो जाए.. कही आपका ये विश्वास आपको मौत के मुंह में न ले जाए . जी हां उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. सिस्टम की लापरवाही के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों युवक गूगल मैप के जरिये मौत के रास्ते तक पहुंच गए. तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसा जीपीएस के कारण हुआ है.हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार को एक कार पुल से रामगंगा नदी में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस को शक है कि चालक जीपीएस सिस्टम के कारण असुरक्षित मार्ग पर चला गया. यह हादसा खालपुर-दातागंज मार्ग पर हुआ, पीड़ित बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे. मामले को लेकर सीओ आशुतोष शिवम ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बाढ़ के कारण पुल का अगला हिस्सा नदी में गिर गया था. लेकिन इस बदलाव को सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा था और उसे यह एहसास नहीं हुआ कि पुल असुरक्षित है, जिससे कार क्षतिग्रस्त हिस्से से नीचे गिर गई.
ये भी पढ़े: झारखंड की नई सरकार में 6-4-1 के गणित पर होगा मंत्रिमंडल का गठन
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar