दिलेर समाचार, दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मथुरा रोड पर यह दिल्ली पब्लिक स्कूल है, जिसे बम से उड़ाने की सूचना पुलिस को मिली है. बताया जा रहा ह कि ईमेल के जरिये यह धमकी दी गई है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां एम्बुलेंस और दिल्ली पुलिस के कमांडो जवान पहुंच गए है. इसके अलावा, बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह किसी की शरारत लग रही है. हालांकि, बच्चे सुरक्षित हैऔर किसी भी तरह से कोई पैनिक नहीं है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि कि करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल आई थी और इस दौरान स्कूल में बम रखने की जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.
कुछ इसी तरह बीते सप्ताह 12 अप्रैल को दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, बाद में मौके से कुछ नहीं मिला था. दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन स्कूल भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की बात सामने आई थी. पुलिस ने बाद में स्कूल को खाली करा दिया था. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर जांच की थी तो बम जैसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. ऐसे में अब भी माना जा रहा है कि यह भी फेक कॉल है. हालांकि, पुलिस एहतियात के तौर पर जांच कर रही है. क्योंकि यह बच्चों से जुड़ा मामला है.
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar